देश के 17वें लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का #VijayiBharat के साथ किया गया ट्वीट इस साल के सबसे लोकप्रिय ट्वीट्स में से रहा। वहीं तमाम हैशटैग्स भी यूजर्स के बीच लोकप्रिय रहे। जैसे- #cwc19, #chandrayaan2, #loksabhaelection2019 #article370, #bigil #ayodhyaverdict। इन ट्वीट्स पर यूजर्स के बीच कन्वर्सेशन और पार्टिसिपेशन सबसे ज्यादा रहा। ट्विटर पर एंटरटेनमेंट के अलावा खेल की दुनिया की भी अच्छी धमक रहती है। नतीजा- विराट कोहली ने जब महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी तो वो ट्वीट साल का सबसे ज्यादा बार रीट्वीट (45 हजार से ज्यादा) किया स्पोर्ट्स ट्वीट बन गया।
टॉप-5 हैशटेग: इनके साथ सबसे ज्यादा ट्वीट हुए
- लोकसभा इलेक्शन 2019: 17वीं लोकसभा का चुनाव चर्चा का विषय रहा।
- सीडब्ल्यूसी: 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप पांचवीं बार इंग्लैंड और वेल्स में कराया गया।
- चंद्रयान 2: इसरो के चंद्रयान मिशन-2 ने दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया।
- पुलवामा: 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला दुनिया भर में छाया रहा।
- धारा 370: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म। यह बहस का मुद्दा रहा।